जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय और संबद्ध सभी महाविद्यालयों के कुछ विषयों के स्वयंपाठी एवं भूतपूर्व परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. जैताराम विश्नोई ने बताया कि केवल बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के कुछ चुनींदा विषयों जैसे अनिवार्य हिंदी, अनिवार्य अंग्रेजी, पर्यावरण, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र व हिन्दी साहित्य की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी। शेष विषयों की परीक्षाएं नियमित परीक्षार्थियों के साथ ही होंगी। इनकी प्रश्न पत्रवार समय सारिणी ऑनलाइन शीघ्र जारी कर दी जाएगी व प्रवेश पत्र 5 फरवरी की शाम तक ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू होना प्रस्तावित है। इसकी समय सारिणी भी फरवरी माह में ऑनलाइन जारी की जाएगी व प्रवेश पत्र 5 मार्च तक ऑनलाइन जारी होंगे। जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा आवेदन की हार्ड काॅपी संबधित संकाय, महाविद्यालय में जमा कराई है, उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समस्त अधिष्ठाता, निदेशक व प्राचार्य को सूचित किया जाता है कि स्वयंपाठी एवं भूतपूर्व परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र तुरंत ऑनलाइन सत्यापित कर हार्डकॉपी परीक्षा अनुभाग में भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जेएनवीयू | स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 13 फरवरी व नियमित की 12 मार्च से