जोधपुर, जयपुर, और कोटा के छह नए नगर निगमों की अधिसूचना जारी, कुल 560 वार्ड

जयपुर, जोधपुर और कोटा के नवगठित छह नए निगमों के वार्ड सीमांकन का काम पूरा हो गया है। 5 जनवरी तक हाईकोर्ट ने वार्ड सीमांकन पूरा करने के आदेश दिए थे। सोमवार को सभी छह निगमों के वार्डों को फाइनल कर अधिसूचना जारी कर दी गई। अब इन्हीं के आधार पर जून तक चुनाव होंगे।

डीएलबी डायरेक्टर उज्जवल राठौड़ ने नोटिफिकेशन के आदेश दिए। इसके साथ ही तय हो गया कि किस किस निगम क्षेत्र में कौनसे विधानसभा क्षेत्र आएंगेे। तीनों शहरों में कुल 560 वार्डों की अधिसूचनाएं जारी की गई है। राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के सेक्शन 6 और 10 के तहत सरकार को शहरों में निगम विस्तार, वार्ड बढ़ाने या घटाने, नए सीमांकन का अधिकार है। इसी के तहत 18 अक्टूबर 2019 को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर, जोधपुर और कोटा के पुराने निगम भंग करने की घोषणा की थी और तीनों शहरों में 2-2 निगम कर कुल छह बनाने का निर्णय किया था। उन सभी छह निगमों के 77 दिन में वार्ड तय कर लिए हैं। पूर्व के सभी वार्डों का 2014 के वार्ड सीमांकन के आधार पर नए सिरे से सीमांकन किया गया और प्रत्येक वार्ड के लगभग ढाई वार्ड कर दिए। 25 से 30 हजार की औसत आबादी पर एक वार्ड हुआ करता था, अब वह औसतन 8 से 12 हजार आबादी का वार्ड रह गया है। अब जयपुर हैरिटेज में 100, जयपुर ग्रेटर में 150, जोधपुर उत्तर में 80 और दक्षिण में 80, कोटा उत्तर में 70 और दक्षिण में 80 नए वार्डों की सीमाएं सोमवार को अधिसूचना के साथ फाइनल हो गई।