वर्तमान में देश में अस्थिरता की स्थिति, कांग्रेस दूर करेगी : भाया

खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि वर्तमान में देश में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। आमजन को इससे डरने की जरूरत नहीं हैं। कांग्रेस देश में अमन-चैन कायम करने के लिए काम कर रही है। यह अस्थिरता की स्थिति शीघ्र दूर होगी। कांग्रेस आम जनता के साथ खड़ी है। वे सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता शहर जिलाध्यक्ष सईद अंसारी ने की।

अंसारी ने भाया का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन के कामों को राज्य सरकार शीघ्र निपटाए और संगठन को मजबूती प्रदान करने में योगदान दें। इस मौके पर शहर विधायक मनीषा पंवार, राजेंद्रसिंह सोलंकी, रमेश बोराणा, सोमदत्त हर्ष, आनंदसिंह चौहान, हरेंद्रसिंह राठौड़, लियाकत अली रंगरेज, हरीश भैरवानी, कल्पना सिंघी, अ.कयूब लोदी, मदनलाल मरवण, अनिल टाटिया, रामेश्वर गुर्जर, ओमकार वर्मा, अ.गनी फौजदार, गंगासिंह गोयल, चंद्रप्रकाश आसेरी, टीकमचंद सांखला, ज्योतिप्रकाश माथुर, निर्मला देवडा, जगदीश सांखला, मनीष आचार्य, पुखराज सांखला, शुभलक्ष्मी पुरोहित, फरजाना चौहान, जाफरान, रीटा शेखावत, वंदना सांखला, संतोष जयपाल, किरण गहलोत, कुसुम गहलोत, प्रेमलता चौधरी, रुबीना खान, कमल कंवर नाथावत, अमीना बानो, नीलम सामरिया, कुसुम दैया, बाबू देवी मेघवाल, कमलेश तंवर, भंवरलाल करवा, जगदीश गांधी, कौशल्या सरगरा, नरेश कंडारा, खेमराज नवल, हेमाराम गोयल, आईदानराम सारण, नैनूराम सोलंकी, मो. फिरोज फेम, हुसैन कुरैशी, खुर्शीद अहमद, बाबूलाल चौहान अादि मौजूद थे। संचालन हरेंद्रसिंह राठौड़ ने किया तथा आभार सोमदत्त हर्ष ने जताया।

शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने संबोधित किया।